सिध्द श्री निकंदनराज दरबार , सेक्टर-2 में कल शाम 4:00 बजे से भजन कीर्तन
भिलाई नगर 25 फरवरी । सिध्द श्री निकंदनराज दरबार सड़क-2, सेक्टर-2, भिलाई द्वारा श्री महाशिवरात्रि महोत्सव (18वां वर्ष) 108 पार्थिव शिवलिंग, महारुद्राभिषेक पूजन का आयोजन 26 फरवरी बुधवार को किया गया है। भव्य महा रुद्राभिषेक चारों पहर में किया जाना है।
आयोजन करता शिवयोग श्रीमती रीता पुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रथम पहर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके तत्पश्चात भोग भंडारा के तहत महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। द्वितीय पहर संध्या 6 बजे रात्रि 9 बजे तक, तृतीय पहर रात्रि 10 बजे रात्रि 1 बजे तक एवं चतुर्थ पहर में रात्रि 2 बजे प्रातः 6 बजे तक महाभिषेक किया जाएगा। 26 फरवरी की शाम को भजन कीर्तन – संध्या 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है।