भिलाई नगर 10 अगस्त । भिलाई कीर्तिमानों की नगरी है।विश्व की ख्याति प्राप्त इस्पात उत्पादक भिलाई इस्पात संयंत्र ने नहीं अव्वल दर्जे की इस्पात उत्पाद किए है वरन कई ख्यातिप्राप्त कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, शिक्षाविद पूरे विश्व को प्रदान किए हैं। इसी तारतम्य में इंद्रजीत बैनर्जी जो कि इन दिनों इंद्र कृष्णा दास के नाम से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं। भिलाई में उपस्थित है। ये उल्लेखनीय और भिलाई के लिए गर्व की बात है कि इंद्रजीत बैनर्जी/इंद्र कृष्णा दास भिलाई के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -10 से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आईआईटी खड़गपुर से बी टेक तथा आईआईटी दिल्ली से एम टेक की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात लगभग छत्तीस वर्षों तक देश विदेश के विभिन्न नामी कॉरपोरेट कंपनियों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
वर्तमान में, इंद्र कृष्णा दास,परम पूज्य जयापताका स्वामी महाराज, इस्कॉन से दीक्षा ग्रहण करने के पश्चात “भगवद गीता” के पवित्र सार तथा उसमें निहित उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें आमंत्रित किया जाता है। उनके भिलाई आगमन पर उनके सहपाठियों के निवेदन पर “भगवद गीता का सार” पर प्रवचन सुनाने को सहर्ष तैयार हो गए। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों का अध्ययन करने में, उसे जिंदगी में प्रयोग में लाने में, एवम श्रीमद्भागवत गीता के सीख को लोगों के साथ साझा करने के लिए 11 अगस्त सायं 5.30 बजे से पंजाबी पैलेस, सेक्टर – 5 में उपस्थित रहेंगे। सत्र लगभग दो घंटों का होगा जिसमें कीर्तनियों द्वारा भजन तथा कीर्तन की प्रस्तुति भी होगी। इसके पश्चात पवित्र प्रसादम भी सभी उपस्थित जनों को वितरित किया जाएगा।
आप अपने आपको किस विधि से ईश्वर के साथ एकात्म कर सकते हैं इसे समझने और जानने के लिए इस निःशुल्क आयोजन में सपरिवार उपस्थित रहें।

