दुर्ग जिले के ननकट्ठी में पंडित प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा 2 अक्टूबर से 🟧 22 एकड़ में बन रहा विशाल पंडाल 🟧 22 दिन बाद कथा का शुभारंभ

<em>दुर्ग जिले के ननकट्ठी में पंडित प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा 2 अक्टूबर से 🟧 22 एकड़ में बन रहा विशाल पंडाल 🟧 22 दिन बाद कथा का शुभारंभ</em>



भिलाई नगर, 14 सितंबर। दुर्ग जिले के सगनी घाट ग्राम कोडिया ननकट्ठी में आज दोपहर 12 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा भूमि स्थल का भूमि पूजन 22 एकड़ जमीन पर किया गया। यह स्थान मंदिर से 2 किलोमीटर दूर पर स्थित है 22 एकड़ जमीन पर पंडाल स्थापित किया जा रहा है।

भूमि पूजन पंडित चंपेश कृष्ण शर्मा, पंडित जय शर्मा, पंडित रविशंकर मिश्रा, पंडित आदित्य शर्मा, श्रीमती सरला राधेश्वरी दुबे द्वारा श्लोक मंत्र शिवजी की पूजा अर्चना कर सम्पन्न कराया गया। मुख्य आयोजक काशीनाथ साहू व प्रदीप साहू, प्रशांत कुमार क्षीरसागर, उषा क्षीरसागर, अश्वनी टंडन सहित कई शिव भक्त, गांव के सरपंच सहित सैकड़ों शिव भक्त गणमान्य नागरिक भूमिपूजन के अवसर पर उपस्थित रहे।


आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक यहां शिव महापुराण कथा वाचन करेंगे। यहां बहुत प्राचीन मंदिर है, स्वयंभू महादेव विराजमान हैं। कथा पूरे क्षेत्रवासियों को सुनने एवं देखने को मिलेगी। आज भूमिपूजन के दौरान हर हर महादेव जय जय शिव शंकर जय जय भोलेनाथ ओम शिवाय नमस्तुभ्यं उच्चारण बोलकर शिवजी को याद किया गया। साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं ने आज संकल्प लिया कि शिव भक्तों की वो सेवा करेंगे।