सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 8 अक्टूबर। महादेव आन लाइन सट्टेबाजी प्रकरण के सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।
सट्टेबाजी प्रकरण के मुख्य आरोपी को राहत मिली है, उनमें रितेश यादव (Ritesh Yadav), भारत ज्योति (Bharat Jyoti), विश्वजीत राय (Vishwajit Rai), राहुल वकटे (Rahul Wakate), नीतीश दीवान (Nitish Diwan), भीम सिंह यादव (Bhim Singh Yadav), अर्जुन यादव (Arjun Yadav), चंद्रभूषण वर्मा (Chandrabhooshan Verma) और सतीश चंद्राकर (Satish Chandrakar) शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ ईडी के साथ ही ईओडब्ल्यू-एसीबी ने भी प्रकरण दर्ज किए थे।
कोर्ट ने सभी की जमानत मंजूर कर ली है। सभी आरोपी पिछले ढाई साल से जेल में हैं।
कैसे शुरू हुआ था महादेव सट्टा एप
साल 2016 में प्रमोटर सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar), रवि उप्पल (Ravi Uppal) और अतुल अग्रवाल (Atul Agrawal) ने मिलकर महादेव बुक एप (Mahadev Book App) की शुरुआत की थी। शुरू में इस एप पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन जैसे खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता था। बाद में चुनाव और वर्चुअल गेम्स पर भी दांव लगने लगे।
दुबई (Dubai) से संचालित यह ऐप धीरे-धीरे भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया।