महाकुंभ 2025: CM विष्णुदेव साय समेत राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ 2025: CM विष्णुदेव साय समेत राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 फरवरी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, पूरा मंत्रिमंडल विधायक समेत सभी गणमान्य अतिथि अरेल घाट पहुंचे। वहां से मोटर बोट के जरिए सभी त्रिवेणी संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई।

महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन पूरे धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि अरेल घाट पहुंचे। वहां से वे मोटर बोट के जरिए त्रिवेणी संगम पहुंचे और पवित्र स्नान कर धर्म व आस्था के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।


इसके पूर्व मुख्यमंत्री पूरा मंत्रिमंडल राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होने के पश्चात प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। प्रयागराज एयरपोर्ट से सभी अतिथि गण पांच इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से प्रयागराज त्रिवेणी संगम के लिए निकले थे।

महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, और इसी कड़ी में वीआईपी अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से स्नान व पूजा-अर्चना कर सकें।