मेसर्स महामाया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मचान्दुर का गोदाम सील , कृषि विभाग द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

मेसर्स महामाया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मचान्दुर का गोदाम सील , कृषि विभाग द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण


मेसर्स महामाया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मचान्दुर का गोदाम सील , कृषि विभाग द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

दुर्ग 30 जुलाई । कृषि विभाग द्वारा जिले में खाद के स्टाफ को जांच करने हेतु एवं निजी प्रतिष्ठानों द्वारा डीएपी खाद का स्टाक कर मुनाफाखोरी ना हो इस हेतु विकासखंड दुर्ग के उर्वरक प्रतिष्ठानों का श्रीमती सुचित्रा दरबारी जिला उर्वरक निरीक्षक एवं सहायक संचालक कृषि, श्रीमती सुष्मिता मिश्रा एवं  अमित जोशी उर्वरक निरीक्षक एवं कृषि विकास अधिकारी द्वारा आज उर्वरक प्रतिष्ठानों में कालाबाजारी एवं अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने के संबंध में आवश्यक निरीक्षण किया गया। मेसर्स महामाया किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मचान्दुर को अनियमितता पाए जाने पर गोदाम सील एवं कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।