छत्तीसगढ़ में प्रेम प्रसंग में हत्या आत्महत्या! युवक पेड़ पर लटका मिला

छत्तीसगढ़ में प्रेम प्रसंग में हत्या आत्महत्या! युवक पेड़ पर लटका मिला


🔴युवती का शव था नीचे पड़ा

सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 सितंबर। जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चौकी  कोल्हेनझरिया क्षेत्र के ग्राम माटीपहाड़छर्रा में एक युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताबिक, युवक चूड़ा मणि पैंकरा (24 वर्ष) निवासी टांगर गांव थाना कांसाबेल, पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला, वहीं उसी पेड़ के नीचे युवती संदीला पैंकरा (24 वर्ष) मृत अवस्था में पड़ी थी।

पुलिस के अनुसार, 16 सितंबर की रात युवती घर से बाहर निकली थी और वापस नहीं लौटी। अगले दिन 17 सितंबर को उसका शव गांव के गोठान के पास पेड़ के नीचे मिला, जबकि युवक उसी पेड़ पर लटका हुआ पाया गया।
 
प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग में हत्या और फिर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का खुलासा होगा। फिलहाल, हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।