देखिए इस विधायक ने मतदाता को मार दिया थप्पड़ 🛑 जवाब में मतदाता ने भी गाल पर दें दिया झापड़ 🛑 समर्थक और कतारबद्ध मतदाताओं में हाथापाई भी



सीजी न्यूज आनलाईन, 13 मई। आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली तेनाली विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार और उनके समर्थकों और वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं के बीच कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है। इस दौरान एक विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विधायक शिव कुमार पोलिंग बूथ में खड़े मतदाता को पहले थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं और जवाब में मतदाता भी विधायक को थप्पड़ रसीद कर देता है।