सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 फरवरी । छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 मार्च तक यानी 14 दिन के लिए उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है।