🔴रामगोपाल के करीबी का मांगा ब्यौरा
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 29 सितंबर। शराब घोटाला केस की ईओडब्ल्यू-एसीबी जांच कर रही है। इस कड़ी में जांच एजेंसी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्र भेजा है, और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी देवेन्द्र डडसेना की जानकारी मांगी है।
पीसीसी के एकाउंटेट देवेन्द्र डडसेना को पिछले दिनों ईओडब्ल्यू-एसीबी ने गिरफ्तार किया था। डडसेना कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं। रामगोपाल अग्रवाल पिछले कई महीनों से फरार हैं।
जांच एजेंसी शराब घोटाले की रकम से सुकमा और अन्य जगहों पर कांग्रेस भवन के निर्माण की भी जांच कर रही है। यही नहीं, रामगोपाल अग्रवाल के कारोबार की भी पड़ताल कर रही है। इन सबके बीच जांच एजेंसी ने पीसीसी को पत्र लिखकर देवेन्द्र डडसेना की सेलरी, और नियुक्ति आदि की जानकारी मांगी है।
बताया गया कि देवेन्द्र पीसीसी का एकाउंटेट हैं और वो पिछले 22-23 साल से पीसीसी का लेखा-जोखा देखते रहा हैं। चर्चा तो यह भी है कि रामगोपाल अग्रवाल के कारोबार से जुड़ी जानकारियां भी देवेन्द्र के पास है। जांच एजेंसी ने पूछताछ से मिली जानकारी के बाद एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है।


