सीजी न्यूज ऑनलाइन 28 अगस्त। शराब घोटाला केस में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड जेल में बंद दो आरोपी अतुल सिंह, और मुकेश मनचंदा को जांच एजेंसी ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है, और उन्हें शुक्रवार को यहां विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
बताया गया कि शराब घोटाले के दोनों आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा ऊं सांई ब्रेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं। दोनों को ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम झारखंड से रायपुर लेकर आ रही है।