सीजी न्यूज ऑनलाइन 05 जून। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी एवं छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में आरोपी शराब कारोबारी पप्पू बंसल को EOW ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कारोबारी विजय भाटिया भी EOW की रिमांड है।
लंबे समय से फरार चल रहे पप्पू बंसल भिलाई का शराब कारोबारी है। प्रॉपर्टी डीलर का काम करने के दौरान शराब कारोबार से जुड़ा। भूपेश बघेल के करीबी है।

पप्पू बंसल का भिलाई स्थित घर किया गया था सील
शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप के बाद पप्पू बंसल एसीबी की हिट लिस्ट में शामिल हो गए थे। उन पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए वे लगातार भूमिगत बने हुए थे। विगत वर्ष 11 अप्रैल 2024 को उनके खुर्सीपार घर को एसीबी के द्वारा सील भी किया गया था। एजेंसियों को इनपुट मिला था कि पप्पू बंसल किसी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल जाने वाले हैं। इस जानकारी के बाद एसीबी की टीम ने घेराबंदी की और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।