जसलीन केयर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लायंस पिनेकल ने दी भागीदारी


जसलीन केयर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लायंस पिनेकल ने दी भागीदारी

भिलाई नगर 13 अगस्त । लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने रेड क्रास सोसाइटी एवं जसलीन केयर के साथ मिल कर रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी दी। स्वरूपानंद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्लब की पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया और रक्तदान के महत्व से लोगों को रूबरू कराया। क्लब की प्रेसीडेंट रेबेका बेदी, चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी, सचिव उर्मिला ताओरी और भारती सोनी ने रक्तदान करने वालों का अभिनंदन किया।