लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट, WE क्लब भिलाई ग्रेट ने डॉक्टर व सीए को किया सम्मानित

लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट, WE क्लब भिलाई ग्रेट ने डॉक्टर व सीए को किया सम्मानित


भिलाई नगर 3 जुलाई । लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं WE क्लब भिलाई ग्रेट के संयुक्त तत्वाधान में “डॉक्टर्स एवं सी ए सम्मान समारोह” निजी होटल के सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के लायन डॉ निरंजन हरितवाल, विशेष अतिथि डॉ मंजू यादव (वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ) एवं सी ए विवेक गुप्ता थे।


सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन एवं भारत माता एवं सर मेल्विन जोन्स के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष लायन बबीता सोनी ने दिया। अतिथियों का स्वागत नन्ही पौध से किया गया।
समारोह में 12 डॉक्टर्स एवं 5 सीए का पर्यावरण का संदेश देते हुए नन्ही पौध एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर्स एवं सी ए अतिथियों ने भी अपने संस्मरण एवं अनुभव सदन के साथ साझा किए।


सदन को सम्बोधित करते हुए चार्टर प्रेसिडेंट लायन अनिता अग्रवाल ने कहा कि, डॉक्टर्स भगवान का ही दूसरा रूप होते हैं, इनका आत्मीयता भरे स्पर्श के साथ मरीज को ये कहना कि, चिन्ता मत करो मैं हूं ना, मरीज के मन में जीवन के प्रति आस जगा देता है।
मुख्य अतिथि डॉ निरंजन हरितवाल ने कहा कि, कई बार जब व्यक्ति अपने परिवार के प्रति ही ईमानदार नहीं रह पाता तब कभी सम्मान और कभी अपमान का दंश झेलते हमारे डॉक्टर्स हर परिस्थिति में अपने पेशे के प्रति ईमानदार रहते हैं। विशेष अतिथि डॉ मंजू यादव ने कहा कि वास्तव में डॉक्टर्स की अपनी कोई पर्सनल लाइफ़ नहीं होती उनका पेशा ही उनका पहला दायित्व होता है।,


विशेष अतिथि सी ए विवेक गुप्ता ने भी सभी को डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सभी अतिथियों एवं पत्रकार बंधुओं का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन लायन अर्चना गुप्ता ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर लायंस क्लब भिलाई ग्रेट एवं WE क्लब भिलाई ग्रेट के सभी सदस्य उपस्थित थे।*