छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट में लिफ्ट 40 मीटर से गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल….

छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट में लिफ्ट 40 मीटर से गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल….


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 08 अक्टूबर। सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को लेकर जा रही लिफ्ट करीब 40 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गई।इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

सभी घायल मजदूरों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक, 10 मजदूर लिफ्ट में सवार होकर पांचवीं मंजिल तक जा रहे थे। लेकिन 40 मीटर की ऊंचाई पर लिफ्ट का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरी। घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
डभरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है, लेकिन प्लांट प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं।
 
सक्ती एडिशनल एसपी हरीश यादव ने बताया कि हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है और कई घायल हैं।सभी मजदूर बॉयलर मेंटेनेंस के कार्य में जुटे हुए थे।हादसे के बाद मजदूरों में आक्रोश फैल गया और परिजन गेट के बाहर हंगामा करने लगे।वर्तमान में डभरा पुलिस बल मौके पर तैनात है, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।