भिलाई नगर 19 जून। एलआईसी एडवाइजर सहित 31 व्यक्ति ने अधिक लाभ पाने के प्रलोभन में 10 लाख 27 हज़ार रुपए ठगी का शिकार हो गए। भिलाई नगर पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि पायल मेहरा पति विजय मेहरा उम्र-55 वर्ष, निवासी-56/ए. एवेन्यु-ए, सेक्टर-7, भिलाई, में रहती हैं । हुडको भिलाई निवासी शेखर संगेवार के द्वारा बताये गये कंपनी एंटोफगास्टा पीएलसी (ANTOFAGASTA PLC) ऐप के माध्यम से अधिक फायदा देने की बात कहकर रुपए निवेश करने की सलाह दी। पायल मेहरा सहित 31 व्यक्तियों के द्वारा 1027110/- (दस लाख सत्ताईस हजार एक सौ दस रूपये) शेखर संगेवार के द्वारा बताये गये इस ऐप के माध्यम से लगाया गया है। अब यह राशि एंटोफगास्टा पीएलसी (ANTOFAGASTA PLC) कंपनी द्वारा नहीं दिये जाने पर यह पता चला कि इस नाम की कोई कंपनी नहीं है। शेखर संगेवार से इस बारे में पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा गोल मोल जबाव दिया गया। शेखर संगेवार के द्वारा ही इस कंपनी में हमसे पैसा लगवाया गया है अब वह इस बात से मुकर रहा है। पायल मेहरा के पास पेटीएम नहीं होने के कारण दो अन्य खाते से रूपये ट्रांसफर की थी। जो इस प्रकार है:-1. जयदेव अधिकारी के बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रांच स्मृतिनगर, एवं प्रियंका विश्वास के एकाउन्ट , पंजाब नेशनल बैंक, भिलाई ब्रांच भेजे गए। शेखर संगेवार के द्वारा हर बार रूपये भेजने के लिए अलग-अलग यूपीआई लिंक का प्रयोग किया गया है। इस पूरे प्रक्रिया में शेखर संगेवार की बेटी व दामाद की मिलीभगत है.की आशंका है। क्योंकि शेखर संगेवार का दामाद आई.टी. सेक्टर से संबंधित है। हमारे द्वारा जो भी ट्रांजेक्शन किया गया है वह एंटोफगास्टा पीएलसी (ANTOFAGASTA PLC) कंपनी में न जाकर किसी अन्य कंपनी इंटरप्राईजेस में गया जिससे यह पूरी तरह धोखाधड़ी की आशंका है। एंटोफगास्टा बीएलसी (ANTOFAGASTA PLC) कंपनी में लगाया गया है इस राशि को किसी ने उधार लिया गया तो कोई अपनी सेविंग तोड़कर लगया तो कोई अपनी पेंशन व सैलरी लगा दी है। और यह सिर्फ शेखर संगेवार के ही कहने व विश्वास दिलाने पर कंपनी में पैसा लगाया गया है। पायल मेहरा की रिपोर्ट पर से संदेही शेखर संगेवार के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस के द्वारा धारा 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।