कुष्ठ/ टीबी एवं एचआईव्ही के मरीजों व कर्मचारियों ने मतदान के लिए ली शपथ

कुष्ठ/ टीबी एवं एचआईव्ही के मरीजों व कर्मचारियों ने मतदान के लिए ली शपथ


दुर्ग 02 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आह्वान पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में कुष्ठ/ टीबी एवं एचआईव्ही के मरीजों व कर्मचारियों को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाई गई। साथ ही इनके माध्यम से जनसामान्य को पूर्ण मतदान करने हेतु जागरूक करने का संदेश दिया गया ।
लोकतंत्र की है पहचान,
मत, मतदाता और मतदान।।