रेलवे पीपी यार्ड भिलाई 3 के समीप विचरण करता हुआ दिखा तेंदुआ

रेलवे पीपी यार्ड भिलाई 3 के समीप विचरण करता हुआ दिखा तेंदुआ


🛑 क्षेत्र में दहशत, देखिए वीडियो

भिलाई नगर 28 जनवरी। रेलवे पीपी यार्ड भिलाई 3 के समीप विचरण करता हुआ तेंदुआ देखा गया है। तेंदुए का वीडियो भी बनाया गया है।


तेंदुआ जिस क्षेत्र में देखा गया है वहां से रेलवे कर्मचारी एनएसपीसीएल कर्मचारी बीएसपी कर्मचारी एवं पुरैना बस्ती लोगो के द्वारा मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पुरैना चेक पोस्ट एवं पीपी यार्ड के समीप देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो भी बनाया है। तेंदुए को शाम 7:00 से 7:30 बजे के मध्य देखा गया। जिस क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है उसे इलाके को बीएसपी कर्मचारियों द्वारा टिप्लर विभाग में जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है रेलवे के कर्मचारी भी यही से गुजरते हैं। एनएसपीसीएल पावर प्लांट के कर्मचारियों द्वारा भी इस मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा पुरैना बस्ती वासी भी आवागमन करते हैं। इस इलाके में तेंदुए की उपस्थिति के कारण पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस क्षेत्र का उपयोग करने वाले तेंदूए के दिखाई देने के कारण दशक में है।