बीएसपी के RSM में दिखा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए वन विभाग ड्रोन से करेगा निगरानी

बीएसपी के RSM में दिखा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए वन विभाग ड्रोन से करेगा निगरानी


🛑 तेंदुए के रेस्क्यू के लिए फॉरेस्ट एवं मैत्री बाग का ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू

भिलाई नगर 29 जनवरी। रेलवे पर के बाद तेंदुआ बीएसपी के भीतर लॉन्ग रेल मिल RSM के पास देखे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। दूसरी ओर तेंदुए को पकड़ने के लिए मैत्री बाग एवं फॉरेस्ट विभाग की दो टीम लगी हुई है। डीएफओ दुर्ग चंद्रशेखर परदेसी ने सीजी न्यूज ऑनलाइन को बताया कि तेंदुए की निगरानी के लिए उपस्थिति वाले क्षेत्र में कैमरे लगाए जाएंगे और यदि संभव हुआ तो ड्रोन से निगरानी करने की भी योजना है। शीघ्र ही तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

तेंदुए को 27 जनवरी की रात भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर बार एंड रॉड मिल BRM, लॉन्ग रेल मिल, रेलवे पीपी यार्ड, लोड यार्ड, पुरैना चेक पोस्ट के ग्रीन एरिया में देखा गया है। तेंदुए की उपस्थिति के कारण बीएसपी कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी, एनएसपीसीएल के कर्मचारी एवं संबंधित क्षेत्र के नागरिकों में दहशत फैल गई है। कल रात को पीपी यार्ड के आसपास क्षेत्र में विचरण करते हुए तेंदुए का वीडियो भी सामने आया था।

वन विभाग की दो टीम सक्रिय

डीएफओ दुर्ग चंद्रशेखर परदेसी ने बताया कि तेंदुए को जहां-जहां देखा गया है उन स्थानों पर फॉरेस्ट विभाग की दो टीमें तलाश रही है। बीएसपी के वेल्डिंग शॉप एवं रेलवे पीपी यार्ड के पास उपस्थित की पुष्टि डीएफओ के द्वारा की गई है उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं। रायपुर वन विभाग से भी तेंदुए को पकड़ने के लिए सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि तेंदुआ शहर के जंगल झाड़ी वाले क्षेत्र में उपस्थितियों को देखते हुए इन क्षेत्रों में कैमरे लगाने का प्रयास भी किया जाएगा। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी करने की योजना बनाई जा रही है।

तेंदुए पर अटैक नहीं करने व भीड़ न बढ़ाने की अपील

डीएफओ चंद्रशेखर परदेसी के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि तेंदुआ दिखाई देने पर उसे पर किसी भी प्रकार का आक्रमण ना करें और उस पर पथराव भी ना करें। तेंदुए को किसी भी प्रकार से क्षति ना पहुंचाई जाए। क्षति पहुंचाने की स्थिति में तेंदुआ हिंसक होकर अटैक कर सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि तेंदुआ दिखाई देने की स्थिति में वन विभाग के नंबर 8830533501 पर संपर्क करें ताकि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।