सिंह राशि कार्यक्षेत्र में दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, कन्या राशि लोन लेने की सोच रहे थे, तो वह आसानी से मिल जाएगा, भाई व बहन काम में पूरा साथ देंगे,

सिंह राशि कार्यक्षेत्र में दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, कन्या राशि लोन लेने की सोच रहे थे, तो वह आसानी से मिल जाएगा, भाई व बहन काम में पूरा साथ देंगे,


🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌤️ दिनांक -14 अगस्त 2024
🌤️ दिन – बुधवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – वर्षा ॠतु
🌤️ मास – श्रावण
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – नवमी सुबह 10:23 तक तत्पश्चात दशमी
🌤️ नक्षत्र – अनुराधा दोपहर 12:13 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
🌤️ योग – इन्द्र शाम 04:06 तक तत्पश्चात वैधृति
🌤️ राहुकाल – दोपहर 12:43 से दोपहर 02:20 तक
🌤️ सूर्योदय -06:18
🌤️ सूर्यास्त- 19:08
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
💥 *विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~
🌷 इन पुण्यदायी तिथियों व योगों का अवश्य उठायें लाभ 🌷
➡️ 25 अगस्त : रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से 26 अगस्त प्रातः 03:39 तक) (यह सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी है। इसमें ध्यान, जप, मौन आदि का अक्षय प्रभाव होता है ।)
➡️ 26 अगस्त : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (“जो जन्माष्टमी का व्रत रखता है उसे करोड़ों एकादशी व्रत करने का पुण्य प्राप्त होता है और उसके रोग, शोक दूर हो जाते हैं।” – भगवान ब्रह्माजी
“20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेला जन्माष्टमी का व्रत है।” – भगवान श्रीकृष्ण
जन्माष्टमी को रात्रि-जागरण करके ध्यान, जप आदि करने का विशेष महत्त्व है ।)
➡️ 29 अगस्त : अजा एकादशी (इसका व्रत सब पापों का नाश करनेवाला है। इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है ।)
➡️ 02 सितम्बर : सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से 03 सितम्बर सूर्योदय तक) (यह सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी है। इसमें ध्यान, जप, मौन आदि का अक्षय प्रभाव होता है। इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है ।)
➡️ 06 सितम्बर : चतुर्थी (चन्द्र-दर्शन निषिद्ध, चन्द्रास्त : रात्रि 08:56)
➡️ 07 सितम्बर : गणेश चतुर्थी (चन्द्र-दर्शन निषिद्ध, चन्द्रास्त : रात्रि 06:27) (अगर भूल से चन्द्रमा दिख गया तो उसके कुप्रभाव को मिटाने के लिए स्यमंतक मणि की चोरी की कथा पढ़ें । (कथा हेतु पढ़ें ऋषि प्रसाद, अगस्त 2022, पृष्ठ 24-25) तृतीया (05 सितम्बर) व पंचमी (08 सितम्बर) का चाँद देख लेने से चतुर्थी का चाँद लापरवाही या बेवकूफी से दिख जाय तो भी उसका प्रभाव कम हो जायेगा ।
गणेश चतुर्थी के दिन ‘ॐ गं गणपतये नमः ।’ मंत्र का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर अर्पित करने से विघ्न-निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है ।}
➡️ 11 सितम्बर : बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से रात्रि 11:46 तक) (सूर्यग्रहण के बराबर । ध्यान, जप, मौन आदि का अक्षय प्रभाव ।)
➡️ 14 सितम्बर: पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी (व्रत करने व महात्म्य पाठ-सुनने से सभी पापों से मुक्ति)
➡️ 16 सितम्बर ; षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल : दोपहर 12:21 से सूर्यास्त तक) (इसमें किये गये ध्यान, जप व पुण्यकर्म का फल 86 हजार गुना होता है। – पद्म पुराण)
🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 गंगाजल के समान गुणकारी है मघा जल 🌷
➡️ (मघा नक्षत्र : 16 अगस्त रात्रि 07:53 से 30 अगस्त शाम 03:55 तक)
🌞 भगवान सूर्य जब मघा नक्षत्र में रहते हैं तब आकाश से गिरनेवाला वर्षा का जल गंगाजल के समान माना जाता है। पूज्य बापूजी के सत्संग में आता है : “जब सूर्य की मघा नक्षत्र में उपस्थिति होती है तब होनेवाली बरसात का पानी गंगामय है। मघा नक्षत्र का जल छान-छून के रख लो । रात को २-२ बूँदें आँखों में डालो और सुबह आँखों की खराबी गायब ! वह पानी बच्चों को पिलाओ महीना-दो महीना तो पेट के कृमि गायब ! जैसे गंगाजल में दूसरा कोई गड़बड़ जल भी मिलता है तो गंगाजल उसको ठीक कर देता है वैसे ही मघा नक्षत्र के पानी में यह प्रभाव है।
👉🏼 मघा नक्षत्र के दिनों में बारिश हो रही थी, मैंने आसमान की तरफ देखा और पलकें खोलकर रखीं तो आँखों में वह मघा नक्षत्र का पानी आया। इससे आँखों में भी मेरे को विशेष फायदा हो गया । आँखों में जो चिपचिपापन होता था वह भी कम हो गया। एक दिन ही लगाया तो इतना फायदा हो गया !
👉🏼 मघा का यह पानी पीने से पेट की समस्याओं में बहुत फायदा होता है। अगर आप कोई आयुर्वेदिक दवा ले रहे हैं तो मघा जल के साथ लें, उसके फायदे बहुत बढ़ जायेंगे। यह पानी आपके घर में खाना बनाने के लिए, स्नान के लिए भी बहुत अच्छा है।”
🙏🏻

      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक

अगस्त में पंचक का आरंभ 19 अगस्त, सोमवार को शाम को 07 बजकर 01 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 23 अगस्त, शुक्रवार को रात्रि 07 बजकर 58 मिनट पर होगा।

एकादशी

पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2024

प्रदोष

17 अगस्त 2024, शनिवार शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।

अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की योजना बना सकते हैं और आपकी वह योजना पूरी होने की संभावना है। शेयर बाजार में निवेश कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से कोई सलाह मिल सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ चल रही खटपट को दूर करने की कोशिश करेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए समस्या लेकर आएगा। आप अपने भविष्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आप समय में पूरा कर सकते हैं। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको किसी सहयोगी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा। आप किसी सरकारी योजना में धन लगा सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य से आपकी खटपट हो सकती है। आपको अपने बिजनेस में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप अपने जीवनसाथी को समय थोड़ा कम देंगे और वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, लेकिन आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए। आपको अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई मामला यदि कोर्ट कचहरी में चल रहा था, तो उसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे। आपकी इनकम बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। आपको काम अधिक करने होंगे। यदि आप किसी काम को लेकर लोन लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। भाई व बहन आपके काम में पूरा साथ देंगे, लेकिन आपको नौकरी में अपने बॉस से किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है। आपने यदि खान-पान पर नियंत्रण नहीं रखा, तो आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से अपने मन की बात कह सकते हैं। आपको किसी बिजनेस की योजना को लेकर चिंता बनी रहेगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। धर्म-कर्म के कार्यों में आपका खूब रुचि रहेगी। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको अपने किसी काम को दूसरों के भरोसे ना छोड़ना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी अजनबी की बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। यदि आपने पहले कुछ कर्ज ले रखा था, तो उसे भी आज आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आप अपने मन में आज नकारात्मक विचारों को न रखें और आपकी सोच कार्यक्षेत्र में आपको मान सम्मान दिलवाएगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। व्यापार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों में धैर्य रखकर आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। आपका कुछ धन बिजनेस में यदि डूबा हुआ था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम में धन लगाने को मिलेगा। आप सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लगेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको मामा पक्ष से धन लाभ मिलेगा। संतान की किसी बात को लेकर आप उनसे नाराज रहेंगे। कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। दान पुण्य के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको व्यवसाय में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको वाहन चलाते समय सावधान रहने की आवश्यकता है और आपको यदि कोई सलाह दे, तो आप उस पर बहुत ही सोच विचार पर चले। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी इनकम को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे, इसके लिए आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कुछ झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी से कोई लेनदेन करने से बचें, नहीं तो उसमें आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। माता-पिता की सेवा के लिए आप दिन का कुछ समय निकालेंगे। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देगा