Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेंगा ₹1,11,11,111 का इनाम, करणी सेना के अध्यक्ष ने कही ये बात

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेंगा ₹1,11,11,111 का इनाम, करणी सेना के अध्यक्ष ने कही ये बात


सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 अक्टूबर । इन दिनों बिश्नोई गैंग (Lawrence Gang) और सलमान खान (Salman Khan) का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. कुछ दिन पहले बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या करवा दी थी. इसके बाद में गैंग सलमान खान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है. वहीं एक्टर को कई बार मारने की धमकी भी दे चुका है. सलमान खान की सुरक्षा इन दिनों बहुत ही टाइट कर दी गई है. जहां यह भी बोल दिया गया है कि कोई भी सलमान के करीबी उनसे नहीं मिलेगा. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है

एक करोड़ रुपए से ज्यादा देने का किया ऐलान

एक तरफ तो सलमान और लॉरेंस बिश्नोई की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. दूसरी तरफ रिपोर्ट के अनुसार करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने के लिए इनाम की घोषणा की है. करणी सेना ने ऐलान किया है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसको एक करोड़ रुपए से ज्यादा राशि पाने का हकदार होगा।

करणी सेवा अध्यक्ष ने कही ये बात

करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि हमारे अनमोल रथ एवं धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना, एक करोड़ रुपए के आस-पास देगी. उस पुलिसकर्मी के परिवार को हमारी तरफ से पूरी सुरक्षा और व्यवस्था दी जाएगी जय मां करणी. करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह की 5 दिसंबर 2023 को कुछ हमलावरों ने हत्या कर दी थी और इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.