मंत्रालय के बड़े अफसरों से पहचान बता ला स्टूडेंट से छेड़छाड़, धमकी भी

मंत्रालय के बड़े अफसरों से पहचान बता ला स्टूडेंट से छेड़छाड़, धमकी भी


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 25 अगस्त । नया रायपुर में लॉ स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने सत्यजीत राजपूत और अमित चंद्राकर नाम के दो युवकों पर छेड़छाड़ और रास्ता रोककर धमकी देने के आरोप लगाया है। दोनों आरोपी फरार हैं। दोनों कॉल मी सर्विसेस (सीएमसी) के सुपरवाइजर हैं।

यह कंपनी नवा रायपुर में मंत्रालय समेत कई सरकारी बिल्डिंगों में साफ सफाई का काम करती है । पीड़ित छात्रा को बड़े अधिकारियों से रसूख होन का भय बताकर धमकी भी दी है। पीड़ित लॉ की छात्रा ने लिखित शिकायत की है। राखी पुलिस ने छेड़छाड़ समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है।