स्वर्गीय श्री यादव एवं एनके दुबे मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता उद्घाटित, प्रथम दिन भिलाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता मैच

स्वर्गीय श्री यादव एवं एनके दुबे मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता उद्घाटित, प्रथम दिन भिलाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता  मैच


स्वर्गीय श्री यादव एवं एनके दुबे मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता उद्घाटित, प्रथम दिन भिलाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता  मैच

भिलाई नगर 2 जून । स्वर्गीय एस एल यादव एवं एनके दुबे मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रथम वर्ष 3 ए साइट मेन एवं वूमेन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई स्पोर्ट्स अकैडमी के द्वारा सेक्टर-2 ग्राउंड में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता एक से 4 जून तक खेली जाएगी। उद्घाटन समारोह में महापौर नीरज पाल पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी एवं अरुण सिंह उपस्थित थे ।इस प्रतियोगिता में मेन की कुल 16 टीमें और वूमेन की 10 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रथम दिन इस प्रतियोगिता में भिलाई स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम विजेता बनी प्रथम दिन कुल 5 मैच खेले गए। यह जानकारी आयोजक भिलाई स्पोर्ट्स एकेडमी के राजेंद्र सिंह ने दी।