स्वर्गीय गोविंद चौहान स्मृति क्रिकेट स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल मैच कल, महासमुंद एवं रायपुर की भिड़ेगी टीमें
भिलाई नगर 12 दिसंबर । स्वर्गीय गोविंद चौहान स्मृति एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्रिकेट क्लब ऑफ राजनंदगांव ने सीएफए भिलाई को पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। 14 दिसंबर को पीसीसी दुर्ग के साथ सेमी फाइनल राजनांदगांव की टीम का होगा कल पहला सेमीफाइनल मैच महासमुंद एवं फिट फॉर क्रिक एकाडमी रायपुर के मध्य खेला जाएगा।
कल्याण कॉलेज ग्राउंड सेक्टर 7 भिलाई नगर आज लीग का अंतिम मैच क्रिकेट क्लब ऑफ राजनंदगांव विरुद्ध सीएफए भिलाई के बीच हुआ ।
बल्लेबाजी सीएफए 50 ओवरों में छह विकेट पर 288 रन बनाएं शकीब अहमद ने नॉट आउट 126 रन बनाएं अकांशु केवट ने 58 रन चंदन ने 53 रन बनाए । गेंदबाजी राजनंदगांव हर्ष लहरवानी 3 विकेट , परमेश्वर कुंजाम एवं विवेक बोरकर ने एक-एक विकेट लिया । बल्लेबाजी राजनंदगांव 4 विकेट पर 289 विवेक बोरकर नॉट आउट 86 रन, अनीश राठौर नॉट आउट 68 रन यश ठाकुर 39 रन निखिल 33 रन गेंदबाजी सी एफ ए शकीब अहमद दो विकेट हरविंदर सिंह 1 विकेट आज के मैच के मैन ऑफ द मैच शकीब अहमद को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान के हाथों पुरस्कृत किया गया । टूर्नामेंट का कल पहला सेमीफाइनल मैच महासमुंद विरुद्ध फिट फॉर क्रिक एकाडमी रायपुर, दूसरा सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर को पीसीसी दुर्ग विरुद्ध क्रिकेट क्लब ऑफ राजनंदगांव के मध्य खेला जाएगा।