डीयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई, पहले आओ मिलेगा एडमिशन

डीयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई, पहले आओ मिलेगा एडमिशन


दुर्ग 15 जुलाई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए दूसरी सूची 09 जुलाई 2024 तक जारी कर दी गई है। प्रावीण्य सूची में जिन छात्रों के नाम आये हैं उन्हें 10 जुलाई से 14 जुलाई तक संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए समय दिया गया था। नियमतः 15 जुलाई से एक सप्ताह के लिए महाविद्यालयों की रिक्त सीटें सभी छात्रों के लिए खोल दी गई है । अर्थात सीटें रिक्त होने की स्थिति में जो छात्र महाविद्यालय में पहले संपर्क करेंगे उन्हें पहले प्रवेश दे दिया जायेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने कहा है कि विद्यार्थी प्रवेश की तिथियों का विशेष ध्यान रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर लेवें।

आगे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप एवं परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 जुलाई से महाविद्यालय स्तर पर मुक्त प्रवेश हेतु 07 दिन का समय दिया गया है जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल से ही भरे जायेंगे तदनुसार प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 23 जुलाई को श्रेणी परिवर्तन कर महाविद्यालय स्तर पर 25 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन करने पर मुक्त प्रवेश दिया जा सकेगा।

डॉ. पटेल ने बताया कि सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों को डीयू ने सर्कुलर जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्थिति में महाविद्यालय में जुलाई के बाद छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। महाविद्यालय अपने स्तर पर 25 जुलाई तक प्रवेश दे सकेंगे। कुलपति के अनुमति से 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जायेगा। इस प्रकार अगस्त माह में किसी भी स्तर पर विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। आज पर्यन्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कुल मिलाकर 1,15,000 ऑनलाईन आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए हैं।