डीयू में नियमित / स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आवेदन हेतु अंतिम अवसर

डीयू में नियमित / स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा आवेदन हेतु अंतिम अवसर


दुर्ग 01 फरवरी । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत सम्मिलित पाठ्‌यक्रमों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर नियमित / स्वाध्यायी विद्यार्थियो हेतु 25 जनवरी 2025 निर्धारित थी। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम बार परीक्षा आवेदन फॉर्म 03 दिवस के लिए पुनः खोला जा रहा है। जिसका निर्धारित तिथि 3 फरवरी 2025 है। छात्रों हेतु ऑनलाईन परीक्षा आवेदन फॉर्म भराए जाने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा बीए / बीएससी / बीकॉम / बीसीए तथा स्नातकोत्तर का आवेदन परीक्षा फॉर्म दिनांक 03.02.2025 तक अनिवार्य रूप भर लेंगे। वार्षिक पद्धति के अंतर्गत शामिल महाविद्यालय अपने अंतर्गत अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों से उपरोक्त निधर्धारित अंतिम तिथि के परीक्षा आवेदन अनिवार्य रूप से भरवाना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्थात् परीक्षा आवेदन हेतु पुनः अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी। परीक्षा केन्द्र द्वारा परीक्षार्थियों द्वारा जमा कराये गये आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी, नॉमिनल रोल, तथा सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 06. 02.2025 तक निर्धारित हैं।