ज़मीन नीलामी घोटाला: IDFC फर्स्ट बैंक पर फर्जीवाड़े का आरोप, 6 अफसरों पर FIR

ज़मीन नीलामी घोटाला: IDFC फर्स्ट बैंक पर फर्जीवाड़े का आरोप, 6 अफसरों पर FIR


सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 अप्रैल । राजधानी रायपुर में ज़मीन नीलामी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें देश के एक नामी बैंक IDFC फर्स्ट बैंक का नाम जुड़ गया है। बैंक द्वारा ज़मीन नीलामी के लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि जिस ज़मीन की नीलामी की गई, वह असल में किसी और की है और उस पर बैंक का कोई दावा नहीं था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी नवनीत चौरसिया ने बैंक के नीलामी विज्ञापन पर भरोसा करते हुए दो अलग-अलग ज़मीनों के लिए बोली लगाई और कुल 5 लाख 52 हजार रुपये बैंक खाते में जमा किए। जब नवनीत ज़मीन का मुआयना करने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वो ज़मीन किसी और के नाम पर है और बैंक द्वारा जो जानकारी दी गई थी, वह पूरी तरह गलत है।

इस मामले में नवनीत चौरसिया ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया, जिसके बाद पुलिस ने डीडी नगर थाना क्षेत्र में IDFC फर्स्ट बैंक के 6 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सवाल उठ रहा है कि कैसे एक प्रतिष्ठित बैंक इस तरह की ज़मीन से जुड़ी धोखाधड़ी का हिस्सा बन सकता है।