राजधानी रायपुर में किसान परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

राजधानी रायपुर में किसान परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती


सीजी न्यूज ऑनलाइन 28 मार्च। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में बड़ी डकैती हुई। आधी रात 6-7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया और मारपीट कर 6 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवर लूट लिए।

सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। गांव में दहशत का माहौल है, पुलिस नाकेबंदी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश जारी है।