भिलाई नगर 28 अगस्त। इंटरनेशनल पॉवरलिफ़्टिंग फेडरेशन (IPF) द्वारा 27 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक माल्टा (यूरोप) में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सब-जूनियर व जूनियर विश्व पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में कृष्णा साहू का चयन किया गया है ।
पॉवरलिफ़्टिंग इंडिया द्वारा भारत देश के विभिन्न राज्यों से 20 खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का चयन भारतीय टीम में किया गया है ।
ज्ञात हो कि माल्टा हाईकमीशन से प्राप्त वीसा के आधार पर भारतीय टीम दो हिस्सों में रवाना हो रही है । 26 अगस्त को 17 सदस्यीय भारतीय टीम की पहली खेप माल्टा रवाना हुई जिनके साथ पीजे जोसेफ (अर्जुन एवार्डी) रवाना हुए हैं ।
कृष्णा साहू भारतीय टीम के शेष खिलाड़ियों साथ, 31 अगस्त को माल्टा के लिए रवाना होंगे ।
कृष्णा साहू को अभी तक ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, फिनलैंड, चेक रिपब्लिक, ताइवान, हाँगकाँग, मलेशिया, इंग्लैंड, स्वीडन, हॉलैंड, कज़ाक़िस्तान, जापान, डेनमार्क, इटली, ऑस्ट्रिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया, न्यूज़ीलैंड आदि विदेश की धरती पर पॉवरलिफ़्टिंग खेल की प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई में कार्यरत कृष्णा साहू ने खिलाड़ी के रूप में 15 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में 8 मेडल जीते हैं तथा 15 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच व निर्णायक के रूप में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर छत्तीसगढ़ राज्य, भिलाई इस्पात संयंत्र सहित पूरे हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है । मिस्टर इंडिया तथा स्ट्रॉंग मैन ऑफ़ इंडिया आदि टाइटिल जीतने वाले कृष्णा साहू को को मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 1991-92, में विक्रम खेल पुरस्कार, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2001-02 में गुंडाधुर खेल पुरस्कार एवं वर्ष 2015-16 में वीर हनुमान सिंह खेल पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
कृष्णा साहू को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक एवन कुमार जैन, जी सुरेश, अध्यक्ष बीएल चंदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी सोनी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, राजेंद्र यादव, नस्कर टंडन, बीएम ठाकुर, महेश पटेल, आरके पांडेय, सुरेन्द्र सूरी, प्रशांत मिश्रा गोल्डी, जितेन्द्र मानिकपूरी, विजय ततोड़े, जयदीप साहू, लोमन सिंह, सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों व सहकर्मियों एवं खेल विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों सहित समस्त पॉवर लिफ़्टरों एवं खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।