सीजी न्यूज ऑनलाइन, 25 नवम्बर। क्लासेस को छुट्टी देकर कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना परिसर में शादी समारोह आयोजित करने पर संयुक्त संचालक ने डीईओ रायपुर से जांच रिपोर्ट मांगी है। यह जांच वीर विद्यार्थी परिषद की शिकायत पर होगी । डीईओ ने तीन सदस्यीय समिति के साथ जांच कर प्रतिवेदन डीपीआई को देने कहा गया है। इस विवाह समारोह में शिक्षा विभाग के सभी आला अफसर और नामचीन मातहत कर्मचारी भी शामिल हुए थे। और ये सभी समारोह के दौरान बज रहे गानों के बीच डांस के जौहर भी दिखा गए। कुछेक लोग आपस में भिड़ गए। यह शादी स्कूल संचालक और प्राचार्य के पुत्र की थी। यह स्कूल इसी परिवार के द्वारा संचालित होता है।