दुर्ग 09 अगस्त । सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग ने लूट के मामले में फर्जी सिम बेचने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाईल जप्त किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर अभिषेक जाने बताया कि 18 नवंबर 2023 को फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बाय रवि देवागंन पिता राजेन्द्र देवागंन उम्र 19 साल निवासी शाक्ति नगर दुर्ग के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की फ्लिपकार्ट में आईफोन 12 की चार मोबाइल के लिए रिक्वेस्ट भेजा गया है। मोबाइल लेकर डिलीवरी बॉय बताए गए पते पर ब्राम्हणपारा पर चला गया। 14 नवंबर 2023 को ब्राम्हणपारा जाने के बाद में उसे लोकेशन से दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो ग्राम मोहलाई आ जाओ कहा। डिलीवरी बाय उस पते पर गया तो ग्राहक के द्वारा बोला गया कि मोबाइल के डब्बे को खोलकर दिखाओ जैसे ही उसने एक डब्बे मोबाइल खोल कर दिखाया और बाकी तीन मोबाइल को भी बाहर निकाल कर रखवाकर आरोपी अपने साथ मे एक अन्य साथी जो बाइक में बैठा हुआ था तीनों मोबाइल को लूट कर ले गए। प्रार्थी के द्वारा दोनो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। जिससे प्रार्थी रवि देवागंन को बाइक से घसीटते हुये ले गए। जिसके कारण उसके पैर में चोट आ गया। इस दौरान एक मोबाईल वहीं पर गिर था । इसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 677/2023 धारा 394, 120बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवचेना के दौरान दोनों विधि से संघर्षरत् बालकों अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से 03 नग एप्पल कंपनी का आईफोन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया था। प्रकरण में अभियोग पत्र तैयार कर किशोर न्यायबोर्ड दुर्ग पेश किया गया। परंतु दोनों ही विधि से संघर्षरत आरोपियों को फर्जी आईडी बनाकर सिम देने वाले की तलाश सिटी कोतवाली पुलिस को थी । थाना प्रभारी विजय यादव को फर्जी सिम बेचने वाले आरोपियों के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई । इस पर शंकर नगर दुर्ग के 02 संदेही व्यक्तियों को पड़कर कडाई से पूछताछ करने पर 18 नवंबर 2030 को को घटना कारित करना बताया गया। जिससे कब्जे से 02 नग मोबाईल जप्त किया गया। आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय दुर्ग पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि अमित अंदानी, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, एवं प्रशात पाटनकर की भूमिका रही।
नाम आरोपीः- 01. शाहिल वाशनिक पिता विशाल वासनिक उम्र 21 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग 02. अवनाश कसेर पिता शारदा प्रसाद उम्र 32 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग