🛑 पटना में अभ्यास कर वापसी को बनाया यादगार
सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 24 मार्च । IPL 2025 का पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन ने लगाया। इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को 47 गेंद में 11 चौके और छह छक्के की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 286 के स्कोर तक पहुंचाया। साल 2023 तक ईशान भारतीय टीम की योजनाओं में शामिल थे। हालांकि, इसके बाद उनकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि वह बीसीसीआई की योजनाओं के साथ-साथ अनुबंध से भी बाहर हो गए। हालांकि, ईशान ने चुपचाप तैयारी की। पटना में अपनी अकादमी में कड़ा अभ्यास किया और अब आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है और अपनी वापसी को यादगार बनाया।

ईशान किशन चुपचाप तैयारी करते रहे
ईशान ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में खेला था। इसके बाद उनका चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया था। इससे बीसीसीआई इतना नाराज हुआ कि उन्हें अनुबंध से बाहर कर दिया गया। साथ ही ईशान के लिए भारतीय टीम में वापसी के लिए रास्ता भी कठिन हो गया था। उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया। हालांकि, ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद भारतीय टीम के लिए उनकी कई बार अनदेखी हुई। हालांकि, वह चुप रहे और तैयारी करते रहे।
मुंबई की टीम ने भी साथ छोड़ा था
साल 2024 के आईपीएल में वह मुंबई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन 14 मैचों में 148.84 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बना सके। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। इसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई फ्रेंचाइजी ने भी उन्हें अपनी टीम से निकाल दिया। 2025 के लिए मेगा नीलामी में उन पर जमकर बोली लगी और सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदने में कामयाब रही। इसने उनके करियर को एक नई दिशा दी और अब उन्होंने साबित कर दिया है कि क्यों वह भारतीय क्रिकेट के स्टार में से एक हैं।
मैच के बाद क्या बोले ईशान किशन
किशन ने पिछले साल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपनी नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाकर इसे यादगार बनाया। उनकी पारी से एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर सत्र का शानदार आगाज किया। उन्होंने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ‘मैं थोड़ा नर्वस था। टीम में पैट (कमिंस) और कोच ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया। माहौल बहुत शांत है। मैंने मैदान पर अपनी पारी का लुत्फ उठाया।’
केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर किया गया था
पिछले साल लगभग इसी समय किशन को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से हटा दिया गया था, क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को लगा कि वह रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी को तरजीह नहीं दे रहे हैं> उस समय किशन ऋषभ पंत और संजू सैमसन के साथ देश के शीर्ष तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक थे, लेकिन बोर्ड के इस इस फैसले के बाद वह काफी पीछे चले गS। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद किशन के पास बहुत समय था और उन्होंने बताया कि इस समय का अच्छे से इस्तेमाल किया।
मुंबई की जगह पटना में की ट्रेनिंग
किशन पहले घनसोली में मुंबई इंडियंस के मैदान पर ट्रेनिंग लेते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पैसे का उपयोग अपने गृहनगर पटना में अपनी खुद की क्रिकेट अकादमी बनाने में किया। किशन के अभ्यास पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘वह हर दिन दो सत्रों में अभ्यास करते थे। सुबह के सत्र में वह अपनी क्रिकेट स्किल पर ध्यान केंद्रित करते थे। यह दो-तीन घंटे तक चलता था और इस दौरान वह काफी मेहनत करते थे। शाम को जिम में समय बिताते थे या एक-दो घंटे की स्पीड ट्रेनिंग करते थे।’

तकनीकी खामियों और फिटनेस पर दिया ध्यान
किशन अपनी तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए शाम में ही अपने बल्लेबाजी अभ्यास के वीडियो का एनालिसिस करते थे। उन्होंने न सिर्फ अपनी बैटिंग पर, बल्कि खेल के मानसिक पहलू पर भी बड़े पैमाने पर काम किया है। इस दौरान उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिला, जिसने उन्हें तरोताजा रखने में मदद की। सूत्र ने बताया कि उन्होंने पटना में अपनी अकादमी में प्रशिक्षण लेने का विकल्प चुना। इससे उन्हें एक आरामदायक वातावरण में अच्छे से ध्यान केंद्रित करने और समर्पण के साथ लगातार काम करने का मौका मिला।
कमिंस ने जमकर की ईशान किशन की तारीफ
राजस्थान को हराने के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने भी ईशान किशन की जमकर तारीफ की। कमिंस ने कहा, ‘किशन अविश्वसनीय थे। वह बस खुल कर से खेलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने इस साल के बाकी बचे मैचों के लिए एक मापदंड तैयार कर लिया है। उन्हें पता है कि टीम के लिए क्या करना है। हमें आपके खेल का लुत्फ उठाते हुए आगे बढ़ना है। हमें निडर होकर आगे के मैचों में भी बल्लेबाजी करनी होगी और योजना को बेहतर ढंग से लागू करते रहना होगा।’