खुर्सीपार रेलवे फाटक आज से 23 नवंबर तक रहेगा बंद, बदले जाने हैं पुराने स्लीपर

खुर्सीपार रेलवे फाटक आज से 23 नवंबर तक रहेगा बंद, बदले जाने हैं पुराने स्लीपर


🔴खुर्सीपार गेट के स्थान पर करें पावर हाउस एवं सिरसा अंडर ब्रिज का करें प्रयोग

भिलाई नगर 18 नवंबर। खुर्सीपार रेलवे समपार फाटक में बीच की लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके लिए 18 नवंबर की सुबह 9 बजे से 23 की रात 8 बजे तक छह दिन और 11 घंटे फाटक बंद रहेगा। इस दौरान यहां किसी भी तरह के वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। काम के दौरान खुर्सीपार गेट से गुजरने वाले पावर हाउस अंडरब्रिज या फिर सिरसा गेट अंडरब्रिज से प्लांट या टाउनशिप की ओर पटरीपार एरिया या भिलाई-3, उमदा, जरवाय और चरोदा से आना जाना कर सकेंगे।

अफसरों का कहना है कि मार्ग में हर दिन 164 ट्रेन गुजरती है। इसमें मालगाड़ी के साथ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, मेल, मेमू, डेमू और पैसेंजर ट्रेन शामिल है। इन दिनों सवारी गाड़ियां 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से दौड़ रही है।

मालगाड़ी के वजन लेकर चलने की क्षमता में भी पिछले दिनों की तुलना में वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए पावर हाउस से लेकर खुर्सीपार तक बीच की लाइन में स्लीपर बदलने का काम किया जाएगा। पुराने स्लीपर कांक्रीट के बने थे। उसके स्थान पर मॉडिफाइड स्लीपर लगाया जा रहा है। नए स्लीपर की जीएमटी अधिक है। इसकी चौड़ाई यानी सरफेस एरिया भी वर्तमान स्लीपर की तुलना में अधिक है। इसकी वजन सहने और वाहनों के गुजरने से बनने वाले अधिक दबाव को सहने की क्षमता है। नए स्लीपर लगाने के पहले ट्रैक पर मशीन चलाई जाएगी। इसके बाद पुराने स्लीपर को निकालकर नए स्लीपर लगाए जाएंगे। गेट के पास करीब 25 स्लीपर बदले जाएंगे। यह काफी श्रमसाध्य काम होगा। इस दौरान अप और डाउन लाइन में पहले की तरह ट्रेनों का नियमित क्रम में आना-जाना चलता रहेगा।