🔴 रायपुर व भिलाई के अस्पताल में भर्ती, कपसदा रोड के पास हुआ हादसा, पुलिस रही हैं जांच
भिलाईनगर 18 जुलाई। कुम्हारी थाना अंतर्गत गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। केडिया कंपनी की कंपनी जीतो महिंद्रा वाहन एवं ट्रैक्टर के मध्य टक्कर हो गई। जीतो महिंद्रा वाहन में सवार करीब 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें रायपुर मेकाहरा में आठ और एम्स हॉस्पिटल में दो और अन्य भिलाई में भर्ती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुम्हारी पुलिस के मुताबिक लोकेश साहू पिता पंचराम साहू 27 वर्ष ग्राम दारगांव थाना धमधा मे रहता है। शैलेन्द्र कुमार देवांगन का महिन्द्रा जीतो प्लस क्रमांक CG07 CO 1690 का चालक है। 17 जुलाई के शाम 07.00 बजे अपने महिन्द्रा जीतो प्लस क्रमांक CG07 CO 1690 मे केडिया डिसलरी कुम्हारी से मजदूरो को लेकर मोहरेंगा धमधा जा रहा था शाम करीबन 07.30 बजे कुम्हारी से कपसदा रोड ग्राम पंचदेवरी के पास पहुंचा था। तभी सामने से ट्रेक्टर क्रमांक CG 07 BU 3301 का चालक द्वारा शराब के नशे मे अपने ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक खतरनाक तरिके से चलाते हुये वाहन क्रमांक CG07 CO 1690 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे पीछे बैठे मजदूरो को चोंट लगा है। गाडी के सामने ड्राईवर साईड क्षतिग्रस्त हो गया। घायल मजदूरो 1. श्रीमती रेखा कोठारी 2. श्रीमती मालती सिंह 3. शिवानी सेन 4. श्रीमती भगवती साहू 5. श्रीमती दुलारी विश्वकर्मा 6. श्रीमती राधा विश्वकर्मा 7. श्रीमती वीरन सिन्हा 8. श्रीमती चमेली साहू 9. श्रीमती मानवती सिंह 10. श्रीमती तामेश्वरी विश्वकर्मा 11. श्रीमती बुधवंतीन 12. श्रीमती कमला साहू 13. श्रीमती नीशा सिन्हा 14. श्रीमती सुमित्रा बाई यादव 15. श्रीमती जानकी सिन्हा को चोंट लगा था। जिन्हे ग्रामीणो के मदद से दुसरे वाहन टाटा एस मे बिठाकर उपचार के लिये शासकीय अस्पताल कुम्हारी में लेकर गए। स्थिति गंभीर होने के कारण मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लोकेश साहू की रिपोर्ट पर से आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक CG 07 BU 3301 के चालक के खिलाफ कुम्हारी पुलिस के द्वारा 184-MOT, 185-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जबकि शराब के नशे में वाहन चला रहे लोकेश साहू के खिलाफ वाहन में बैठे मजदूर वीरेन्द्र सिन्हा की रिपोर्ट पर से 184-MOT, 185-MOT, 110-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इससे पहले भी कुम्हारी में हादसे में बड़ा घटना हो चुका है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।