भिलाई नगर 08 जून। नेशनल हाईवे क्रमांक 53 सुपेला अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। जिन्हें हल्की चोटें आई थी। इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला में ले जाया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि देर शाम को 7:00 के करीब एक तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे रोड पर सुपेला शासकीय अस्पताल के पास तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि कार पलटते ही आसपास भीड़ एकत्रित हो गई थी । इस कार में कुल तीन लोग सवार थे। जिसमें दो महिला एवं एक पुरुष शामिल था। दुर्घटना में तीनों को ही मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले जाया गया।