अभी-अभी : ग्राम जोहरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों समेत आठ की मौत

अभी-अभी : ग्राम जोहरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों समेत आठ की मौत



सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 सितंबर। सोमनी क्षेत्र के ग्राम जोरातरई (मनगटा) में आकाशीय बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों समेत आठ की मृत्यु हो गई। घटना सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ से पौने दो बजे की है। तब वर्षा के दौरान ये सभी गांव में एक गुमटीनुमा दुकान में रूके हुए थे। तभी तेज गर्जना के बीच आकाशीय बिजली गिरने से सभी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जिनकी मृत्यु हुई है, उनमें चार युवक भी बताए जा रहे हैं। जिले में आकाशी बिजली से इतनी संख्या में मृत्यु की यह पहली घटना है।