छत्तीसगढ़ प्रदेश के जूडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में एक स्वर्ण पदक सहित जीते 4 पदक, प्रदेश को दिलाया राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान
दुर्ग 16 नवंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के चार जूडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय सब जुनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता चंडीगढ़ युनिवसिटी खरड़, पंजाब में एक स्वर्ण पदक एवं तीन कास्य पदक अर्जित कर पूरे भारत में छत्तीसगढ़ प्रदेश को 4 थे स्थान पर पहुंचाया।
भारतीय जूडो महासंघ के तात्वाधान में पंजाब जूडो संघ द्वारा चंडीगढ़ युर्निर्वसिटी खरड़, पंजाब में 7 से 13 नवम्बर तक आयोजित किया गया था । जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के जूडो खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर प्रदेश को राष्ट्र में 4 थे स्थान पर ले आये, प्रदेश जूडो संघ ने विगत 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कुम्हारी में राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित कर राज्य के खिलाड़ियों का चयन किया था ।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी एवं भारतीय जूडो महासंघ के अध्यक्ष एवं सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया । प्रदेश की टीम की कु. हेमवती -28 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, कु. ममता पोयाम -32 किलोग्राम में कास्य पदक, कु. चांदनी यादव -48 किलोग्राम में कास्य पदक, कु. ललिता साहू -44 किलोग्राम तथा बालक हर्ष सिंह +90 किलोग्रामे, सोनू पोनेष -35 किलोग्राम, बालिका लक्ष्मी पाण्डे – 52 किलोग्राम, हिमांशी शर्मा +57 किलोग्राम, दिपिका साहू -40 किलोग्राम, नंदनी सिंह -63 किलोग्राम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाँचवा स्थान तथा राज सिंह -73 किलोग्राम, कृर्चिता प्रसाद -48 किलोग्राम, तेजश्वनी राठौर -70 किलोग्राम, क्रिस्टीना नाग -36 किलोग्राम, रंजीता कोरिते -40 किलोग्राम, निर्मला सोरी – 44 किलोग्राम, साधना जयसवाल -57 किलोग्राम, किशन गोड़ा -30 किलोग्राम, रोशन शुक्ला -55 किलोग्राम ने सातवा स्थान प्राप्त कर प्रदेश को गौरान्वित किया है । राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में पूरे राष्ट्र के 29 राज्यों के 900 खिलाड़ी भाग लिये थे । जिसमें से प्रदेश के उपरोक्त खिलाड़ियों ने यह उल्लेखनीय प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य को चौथे स्थान पर पहुँचाया । टीम के प्रशिक्षक विजय नाग, राजकुमार जायसवाल, पी.किशोर, जय प्रकाश, सुश्री मोनिका पटेल, मधु साहू एवं दिवेश थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महासचिव गुरुचरण होरा, उपाध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. बशीर अहमद खान, कोषाध्यक्ष साईराम जाखड़, सह सचिव एवं प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी प्रदेश संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.के. त्रिवेदी, उपाध्यक्ष आर.पी. शर्मा, लखन साहू, महासचिव शम्भू राम सोनी, सलाहकार राम मिलन दुबे, राजीव मेनन, थामस गिलसन, सह सचिव राजकुमार जायसवाल, परमजीत सिंह, अब्दुल मोईन, कोषाध्यक्ष सतीश सिंह, शेख शरीफ, आलोक मिश्रा, पी.आदिनारायण, श्वेता विजय नाग, किरण शर्मा, जनता स्कूल के महासचिव डॉ.एम.एस.द्विवेदी, प्राचार्य सी.पी.चौधरी, इत्यादि ने बधाईयाँ दी।