‘ facebook न चलाएं जज, संन्यासी की तरह रहें और घोड़े़ की तरह काम करें’ Supreme Court के जस्टिस ने क्यों की ऐसी टिप्पणी?

‘ facebook न चलाएं जज, संन्यासी की तरह रहें और घोड़े़ की तरह काम करें’ Supreme Court के जस्टिस ने क्यों की ऐसी टिप्पणी?


सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 13 दिसंबर। मध्य प्रदेश की महिला न्यायिक अधिकारी बर्खास्तगी के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि जजों को फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग से दूर रहना चाहिए। मध्यप्रदेश की दो महिला न्यायाधीशों की बर्खास्तगी से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस बीवी नागरत्ना खास तौर पर जज को सोशल मीडिया पर निर्णयों के बारे में कोई राय व्यक्त नहीं करनी चाहिए।

आपको बता दें कि फेसबुक पर टिप्पणी करने के चलते बर्खास्त हुई महिला जज जस्टिस नागरत्ना और जस्टिस एनके सिंह की बेंच में सुनवाई के दौरान बताया गया कि एक महिला अधिकारी की बर्खास्तगी के कारणों में उनकी फेसबुक पर टिप्पणियां भी शामिल हैं। इस पर जस्टिस नागरत्ना ने सवाल उठाया कि जजों ने यह सब फेसबुक पर क्यों डाला? उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और जजों को कितने त्याग करने पड़ते हैं। यदि आप स्वतंत्रता चाहते हैं तो न्यायिक सेवा में न आएं। जजाें के बीच दिखावटीपन के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने जजों के संदर्भ में कहा कि संन्यासी की तरह जियो और घोड़े की तरह काम करो।