दिवालिया होने के कगार पर जेपी ग्रुप…‼️ नहीं लौटा पा रहा 4 हजार 59 करोड़ का कर्ज, 🛑 बैंक डिफाल्टर लिस्ट में शामिल हुआ नाम

दिवालिया होने के कगार पर जेपी ग्रुप…‼️ नहीं लौटा पा रहा 4 हजार 59 करोड़ का कर्ज, 🛑 बैंक डिफाल्टर लिस्ट में शामिल हुआ नाम



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 11 जनवरी। बैंक से जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड डिफॉल्टर घोषित हो गई है। इस कंपनी ने कई बैंकों से लिया लगभग 4 हजार 59 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाया है। खबर है कि कंपनी अब दिवालिया होने की कगार पर है।
गौरतलब हो कि जयप्रकाश समूह यानि जेपी ग्रुप से बुरी खबर सामने आ रही है। जेपी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को बैंक लोन डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश एसोसिएट्स ने 4 हजार 59 करोड़ रुपया का लोन नहीं चुकाया है, जिसके चलते उसे कई बैंकों ने डिफॉल्ट घोषित किया है।इसमें प्रिंसिपल और ब्याज की दोनों ही राशि शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) ने अपनी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी ने 31 दिसंबर को 1 हजार 713 करोड़ रुपये की प्रिंसिपल राशि और 2 हजार 346 करोड़ रुपये के ब्याज की रिपेमेंट पर डिफॉल्ट किया गया था जबकि लोन अलग-अलग बैंकों से संबंधित है।