Job News : RRB, 14,298 टेक्नीशियन पदों के लिए 2 अक्टूबर से एप्लिकेशन विंडो दोबारा ओपन .. अंतिम तिथि 16 अक्टूबर

Job News : RRB, 14,298 टेक्नीशियन पदों के लिए 2 अक्टूबर से एप्लिकेशन विंडो दोबारा ओपन .. अंतिम तिथि 16 अक्टूबर


सीजी न्यूज ऑनलाइन 30 सितंबर । रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है कि टेक्नीशियन पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो दोबारा 2 अक्टूबर, 2024 को ओपन की जाएगी।

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान जो कैंडिडेट पहले इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा जिन कैंडिडेट ने पहले एप्लीकेशन फॉर्म को भरा था, वे अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 14,298 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  1. टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल- 1092 पद
  2. टेक्नीशियन ग्रेड 3 ओपन लाइन- 8052 पद
  3. टेक्नीशियन ग्रेड III वर्कशॉप- 5154 पद

आवेदन हेतु शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, महिला, ट्रांसजेंडर और EWS उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

आवेदन हेतु योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई/बीएससी/बीई/बी.टेक/इंजीनियरिंग या साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।

आवेदन के लिए वेबसाइट

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन विंडों को उम्मीदवारों के लिए 2 अक्टूबर से फिर से ओपन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए rrbapply.gov.in पर जाना होगा।rrbapply.gov.inआरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन विंडों को उम्मीदवारों के लिए 2 अक्टूबर से फिर से ओपन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए rrbapply.gov.in पर जाना होगा।