सीजी न्यूज ऑनलाइन 07 सितंबर । आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खुलने वाले हैं। प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न ट्रेडों में तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं की भर्ती की जानी है। साथ ही हैदराबाद की भी कंपनी द्वारा भर्ती के लिए शिविर लगाने की तैयारी है। यह शिविर क्रमश: 11 व 13 सिंतबर को आईटीआई परिसर में लगाया जाएगा।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 11 सितंबर को पहला प्लेसमेंट कैंप लगेगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस अप्रेंटिसशिप कैंप वीई कमर्शियल वीकल लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 18 वर्ष से 23 वर्ष के व्यवसाय फिटर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, टर्नर, मशीनिष्ट तथा विद्युतकार में आइटीआइ उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ सम्मिलित हो सकते है।
इसी तरह शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आइटीआइ) में ही दूसरा कैंप 13 सितंबर को सुबह 10 बजे से लगाया जाएगा। आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में कैरियर-ट्री द्वारा एजीआइ ग्लासपैक हैदराबाद के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। किसी भी व्यवसाय में वर्ष 2020 से वर्ष 2023 तक आईटीआई उत्तीर्ण तथा अगस्त 2024 की परीक्षा में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। कैंप में 18 से 28 वर्ष के केवल पुरूष उम्मीदवार एवं व्यवसाय फिटर को प्राथमिकता दी जाएगी।