आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल के जीवराखन लाल मरई अध्यक्ष मनोनित ,सामान्य सभा की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
धमतरी 5 सितंबर । आदिशक्ति मांअंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल की सामान्य सभा की बैठक स्व.माधव सिंह ध्रुव सभागार अंगारमोती प्रांगण गंगरेल में पांच सितंबर को हुई। सरजू राम कुंजाम ने बैठक में सभापति का दायित्व निभाया।
बैठक में सर्वसम्मति से जीवराखन लाल मरई जीवराखन लाल मरई ट्रस्ट के अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष पंकज कुमार ध्रुव,सचिव आरएन ध्रुव, सहसचिव ढालू राम ध्रुव और कोषाध्यक्ष ओंकार सिंह नेताम सभी की सहमति से बनाए गए। बैठक में शिवचरण नेताम,सरजू राम परते,कोमल सिंह ध्रुव, एआर ठाकुर, अकबर राम कोर्राम, उदय नेताम, ढालू राम ध्रुव, विष्णु नेताम, जयपाल ठाकुर, भूपेंद्र नेताम, माधव ठाकुर, छेदप्रसाद कौशिल, ठाकुर राम नेताम, सुदर्शन ठाकुर, कृष्णा नेताम,गोपीचंद नेताम,कांति नाग,शशि ध्रुव, अनिता ध्रुव, नंदा ध्रुव, सविता नेताम, रुपाली ध्रुव, गीता नेताम, बुधंनतीन नेताम,कुलंजन सिंह मंडावी,ललित ठाकुर, गणेश्वर ध्रुव, एचआर ध्रुव,देवानंद नेताम,मान सिंह ध्रुव, शिवकुमार कुंजाम, वेदप्रकाश ध्रुव, प्रमोद कुंजाम, संतोष कुंजाम, हेमंत ध्रुव, हरिशंकर मरकाम, दिनेश नेताम, खिलेश नेताम, तिजेन्द्र कुंजाम सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।