🔴खुर्सीपार थाने में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन को दिए सुरक्षा के निर्देश
भिलाईनगर, 26 नवंबर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य कर रहे BLO के सिर पर जावेद हुसैन नामक युवक ने ईट से वार कर फोड़ दिया। रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि रूपेश कुमार जोशी पिता भगवती प्रसाद जोशी उम्र 35 साल पता अटल आवास बोगदा पुल जामूल भिलाई का निवासी ह। सेक्टर 11 शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीपार में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर निर्वाचन कार्य में सहायक शिक्षक रूपेश कुमार की डयूटी विधान सभा 65 भिलाई नगर के भाग संख्या 117 में लगी हुई है। जिसके तहत 25 नवंबर को खुर्सीपार के वार्ड क्र 44 लक्ष्मी नारायण वार्ड में मतदाताओं के घर घर जाकर गणना पत्रक संग्रहण का कार्य किया जा रहा था। इस कार्य में रूपेश कुमार के साथ में निगम के दो कर्मचारी पी कार्तिक एवं दिनेश भी डियूटी में थे। दोपहर करीवन 01/00 बजे दिन लक्ष्मी नारायण वार्ड के गोकुल नगर में डियूटी के दौरान जावेद हुसैन निवासी उडिया मोहल्ला का रूपेश कुमार के पास आकर जबरदस्ती गाली देते हुये यहां से भाग जा वर्ना बहुत मार मारूंगा कहते हुये झगडा करने लगा। सहायक शिक्षक द्वारा किये जा रहे शासन के निर्वाचन काम में बांधा डालते हुये जावेद ने हाथ में ईटा उठा कर सहायक शिक्षक की हत्या करने की नियत से सिर पर वार किया। सहायक शिक्षक के साथ उपस्थित कार्तिक एवं दिनेश ने बीच बचाव किया। अगर बीच बचाव नहीं होता तो वह जावेद द्वारा सहायक शिक्षक की हत्या कर देता। सिर में चोट लगने से खुन निकल रहा था। रूपेश कुमार ने घटना के बारे में फोन कर जोन स्वास्थ अधिकारी जोन क्रमांक 04 को बताया। जो तत्काल पहुंचा और अपने साथ शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया है। जावेद हुसैन शासकीय कार्य में रूकावट डालते हुये जबरदस्ती मारपीट की घटना किया है। ब्लू रूपेश कुमार जोशी की रिपोर्ट पर से कुर्सी पर पुलिस के द्वारा आरोपी जावेद हुसैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 0310/25 धारा 109-BNS, 121(2)-BNS, 132-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
आरोपी गिरफ्तार- जिला प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के संदर्भ में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पर हमला किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की कठोर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
25 नवंबर 2025 को विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर के बूथ क्रमांक 117 में कार्यरत बीएलओ रूपेश कुमार पर आरोपी जावेद हुसैन ने शराब के नशे में अनायास हमला कर दिया। यह हमला राष्ट्रीय महत्व के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाला पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने घायल बीएलओ को तत्काल सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में उनका उपचार जिला अस्पताल दुर्ग में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह अस्पताल पहुंचकर रूपेश जोशी से मुलाकात की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिले भर के बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने पुलिस को दिए कड़े निर्देश
कलेक्टर ने पुलिस को सभी क्षेत्रों में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग हेतु आदेश दिए। बीएलओ श्री रूपेश की स्वास्थ्य स्थिति अब सामान्य है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल बीएलओ कार्य से मुक्त किया गया और उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। जिले में समस्त बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश पुलिस को प्रदान किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की जिला प्रशासन की कार्रवाई की सराहना, सौंपा धन्यवाद ज्ञापन
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। फेडरेशन ने आश्वस्त किया कि सभी शिक्षक एसआईआर जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी बीएलओ और निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षकों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें और किसी भी बहकावे में न आएं।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त बैठक कर बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त पुलिस अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी थाना प्रभारी के मोबाईल नंबर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए हैं। महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मतदान केंद्र क्षेत्रों में विशेष निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। बीएलओ को पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत सूचना दी जा सके और तत्काल कानूनी कार्रवाई की जा सके।
जिला कार्यालय दुर्ग में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 65 भिलाई नगर श्रीमती योगिता देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री हितेश पिस्दा तथा शिक्षक फेडरेशन के जिला पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार वर्मा, श्री चेतन सिंह परिहार, श्री उत्तम ठाकुर एवं श्री सतीश चंद्राकर उपस्थित रहे।


