धर्म परिवर्तन के खिलाफ बजरंग दल भिलाई का जन आक्रोश आंदोलन, छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक बजरंग दल के साथ 257 बजरंगियों ने दी गिरफ्तारी


धर्म परिवर्तन के खिलाफ बजरंग दल भिलाई का जन आक्रोश आंदोलन, छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक बजरंग दल के साथ 257 बजरंगियों ने दी गिरफ्तारी

भिलाई नगर 10 अगस्त । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जिला  भिलाई जिला संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में धर्म परिवर्तन के खिलाफ बड़ी संख्या में “जन आक्रोश आंदोलन”  किया गया। छत्तीसगढ़ बजरंग दल प्रांत संयोजक रतन यादव के साथ 257 बजरंगियों ने  आज गिरफ्तारी भी दी।

जिसके तहत  आज दोपहर 2:00 बजे फरीदनगर लाल मुरूम मैदान डेरा बस्ती से रैली प्रारंभ होकर सुपेला थाने पहुंची । पुलिस से मांग की गई कि सभी आरोपी पादरी एवं उनके सहयोगियों पर धर्म परिवर्तन कराने के तहत एफ आई आर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही की जाए । अन्यथा बजरंग दल थाने में ही आंदोलन को आगे बढ़ाते रहेगा , इस आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

जिला संयोजक रवि निगम ने बताया कि 3 अगस्त से दोषी पादरी एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भिलाई एवं वहां निवासरत आदिवासी समाज सुपेला पुलिस प्रशासन के समक्ष ” आरक्षी नगर डेरा मोहल्ला में जबरन धर्म परिवर्तन कराना ,भगवान बूढ़ादेव एवं समस्त देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करना ,सभी के घरों से जबरन भगवान के फोटो निकाल कर फेंकना ,जबरन बाइबिल थमा कर पढ़ने को कहा जाना के आरोप लगाते हुए बजरंग दल ने सभी दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की। 

इन सभी बिंदुओं पर लगातार कई आवेदन देकर एफ आई आर की मांग कर रहे हैं। इस विषय में ‘जिला पुलिस अधीक्षक ‘ को भी 4 अगस्त को ज्ञापन दिया जा चुका है , इस अपराध से संबंधित बाइबिल एवं पादरी का वीडियो पेनड्राइव के माध्यम से जमा भी कराया गया है। तीनों प्रार्थीओं के बयान दर्ज हो चुके हैं। दोषियों की पहचान भी हो चुकी है ।  इसके बाद भी आज इस पूरे घटना में आज 7 दिनों की जांच पूरी हो चुकी हैं  किसी के खिलाफ कोई अपराध. दर्ज नहीं हुआ कोई कार्यवाही नहीं हुई । आज इस मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी  ने  आश्वासन दिया है कि जांच होगी।