घरेलू गैस सिलेंडर चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा जामुल पुलिस ने, दो थाना क्षेत्र से चुराए गए 10 गैस सिलेंडर जप्त

घरेलू गैस सिलेंडर चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा जामुल पुलिस ने, दो थाना क्षेत्र से चुराए गए 10 गैस सिलेंडर जप्त


भिलाई नगर 8 अगस्त । थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत 02अलग अलग जगहो पर गैस सिलेण्डर चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपियों को कुछ ही घंटो के अंदर जामुल पुलिस ने धरदबोचा लिया। तीन आरोपियों को कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि दो एवं 3 अगस्त की दरमियानी रात थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत सूने मकान अटल आवास, घासीदास नगर जामुल में घर के दरवाजे का ताला तोड कर घर अंदर से 01 नग सिलेण्डर भारत गैस जुमला कीमती 4,000 रूपये एवं 6 अगस्त को नालंदा स्कूल के सामने ग्राउण्ड से बोरवेल्स ट्रक गाडी के नीचे से 01 सिलेण्डर जुमला कीमती 4,000 रूपये का अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये थे की रिपोर्ट पर अप. क्र 292/24 धारा 303(2) BNS एवं 293/24 धारा 331 (4), 305 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जामुल से एक टीम गठित की गई थी जिस पर मुखबीर सूचना एवं तकनीकी सुविधा के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी चलने पर आरोपियो की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो संदेही 1. गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी 2. गगनदीन सिंह 3. मोहम्मद दाऊद से पूछताछ की गई। जिस पर अलग-अलग चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपियो के द्वारा थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत भी घटना घटित करना स्वीकार किया गया है, आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी किये हुये सिलेण्डर 10 नग जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । मामले के आरोपीगणों को गिरप्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में सहा. उप निरी. नरहर सिंह शिवहरे, सहा उप निरी इमानवेल खलखो, आर. राधे यादव, आर. रूपनारायण वाजपेयी, आर. बालेन्द्र द्विवेदी, आर. चंद्रभान यादव आर. सुनील ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।