फेरो अलॉयज कारोबारी के घर और प्लांट पर आईटी की दबिश
रायपुर, 25 अगस्त। राजधानी में ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर इंकम टैक्स की दबिश दी गयी है। अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर सहित उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम की दबिश दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।