🛑 उड़ीसा आयकर विभाग की टीम कर रही कार्रवाई
सीजी न्यूज ऑनलाइन 17 जनवरी । रायपुर के अवंति विहार इलाके में श्री श्याम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों के घर और दफ्तर में आयकर विभाग में छापेमारी की है। आईटी की उड़ीसा टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक रायपुर में श्री श्याम इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकों के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। दो से तीन कार में सवार होकर पहुंची उड़ीसा आयकर विभाग के अफसरों की टीम आज सुबह अवंति विहार स्थित कॉन्ट्रेक्टर के दफ्तर और घर में छापेमारी की है। कारोबारी कंस्ट्रक्शन से जुड़े बड़े सरकारी प्रोजेक्ट के ठेके लेता है।
आयकर विभाग को इनपुट मिला था कि कारोबारी ने टैक्स की चोरी की है। कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच चल रही है जिन ठिकानों पर जांच चल रही है वहां पर राधेश्याम अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल एवं विशाल अग्रवाल के नाम लिखे हैं।
आईटी विभाग ने RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी। इस ठिकाने पर राधेश्याम अग्रवाल संजय अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल के नाम लिखे हुए हैं।