सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 29 अक्टूबर । टीम इंडिया (Team India) फिलहाल शानदार खेल दिखा रही है। वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं और पांचों ही मुकाबलों में बेहद शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। अब तक खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को कोई भी हार नहीं मिली है। अब टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।
टीम इंडिया इस मुकाबले को जीती है तो पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच जाएगी। वर्ल्ड कप में लीग स्टेज को टीम इंडिया शायद पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन कर ही खत्म करें तो ऐसे में फिर किस टीम से हो सकता है टीम इंडिया का सेमीफाइनल आइए जानते हैं, कब और किस टीम के खिलाफ हो सकता है टीम इंडिया (Team India) का सेमीफाइनल।
ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकता है सेमीफाइनल मुकाबला
हो गया तय, भारत के साथ न्यूजीलैंड नहीं बल्कि ये टीम खेलेगी सेमीफाइनल, इस डेट को होगा मुकाबला 1
वर्ल्ड कप में जहां अभी अंक तालिका खड़ी हुई है इससे अंदाजा हो जा रहा है कि कौन सी टीम किस स्थान पर लीग स्टेज के खत्म होने तक खड़ी होगी। फिलहाल टीम इंडिया नंबर दो पर है लेकिन बहुत मुमकिन है कि जब लीग स्टेज खत्म हो तब टीम इंडिया पहले स्थान पर ही रहे। वहीं बात की जाए अगर पहले स्थान पर रहने वाली टीम की तो उसका मुकाबला चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा।
पॉइंट्स टेबल की अभी की स्थिति देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर चार पर है और जिस हिसाब से सभी टीम मुकाबले खेल रही हैं। उस हिसाब से यही लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया नंबर चार पर फिनिश करेगी। तो ऐसे में लगभग यह तय हो चुका है कि भारत का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ सामना होगा।
15 नवंबर को हो सकता है मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। पहले स्थान पर और चौथे स्थान पर फिनिश करने वाली टीमों के बीच मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर फिनिश करने वाली टीम का मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
क्योंकि भारत का पहला स्थान पर रहना लगभग तय हो चुका है और वहीं ऑस्ट्रेलिया का चौथे स्थान पर। तो ऐसे भारत और ऑस्ट्रेलिया का बीच सेमी फाइनल मुकाबला अगर होता है तो वह 15 तारीख को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।