“जल सत्याग्रह कर अनियमित कर्मचारियों ने सरकार को अपना वादा दिलाया” याद 80000 कर्मचारियों की सरकार से जुड़ी आश
दुर्ग 8 अगस्त । एक ओर जहां प्रदेश सरकार अपने 36 मे से 24 वायदा पूरा करने का दावा कर रही है, वही उन 36 वायदे जो जन घोषणा पत्र के अंतर्गत उल्लेखित हुए थे में बिंदु क्रमांक 11 और 30, “सभी अनियमित कर्मी किये जायेंगे नियमित” तथा ” आउटसोर्सिंग प्रथा बन्द होगी, छटनी नही किया जावेगा” को सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा पर आज सरकार बने 934 दिन बीत चुके है, प्रदेश के एक लाख 80 हज़ार अनियमित कर्मी 10 दिनों के इंतज़ार करते बैठे हुए है।
अध्यक्ष खिलेश कलिहारी ने कहा कोरोना काल मे जहां अन्य राज्यो में अनियमित कर्मियों के लिए अनेक सरकारों ने योजनाएं लागू किया और सामाजिक तथा आर्थिक मदद पहुंचाया, वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लाखों अनियमित कर्मियों को उनके हाल में जीने मरने के लिए छोड़ दिया है। सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल ना किये जाने के कारण अनियमित कर्मी सड़क से सदन तक उतरने बाध्य हो रहे है। इससे अनियमित कर्मियों में काफी रोष उत्तपन्न हो चुका है, और आंदोलन की ओर बढ़ चला है।
इसी में 07 चरणों में के द्वितीय चरण क्रांति सप्ताह के प्रथम दिवस दोपहर 12 बजे से लुचकी तालाब दुर्ग में जल सत्याग्रह कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सरकार के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। सरकार अब भी अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो महासंघ अपने आगामी चरणों में और उग्र प्रदर्शन करेगा।
श्रीमती मनप्रीत कौर महिला अध्यक्ष ने बताया कि आज के आयोजन में रवि दुबे, कौशेन्द्र कुर्रे, दुर्गेश वैष्णव, पूनम साहू, कमलेश, अमन सिंह, कु. सुरभि सिन्हा, नितिन कुमार वर्मा, के ईश्वर सिंह, भुवनेश्वर साहू, वेदप्रकाश राजपूत, समीर मेहता, संदीप मेहता, रवि साहू, अवध बिहारी सिंह, राहुल यादव, आलोक ताम्रकार, रोशन राजपूत, अमित कुमार मिश्रा एवं अन्य अनियमित कर्मचारी सदस्यों बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।