IPL : साई सुदर्शन नंबर-1 बनने से चूके, शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री

IPL : साई सुदर्शन नंबर-1 बनने से चूके, शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 07 अप्रैल । गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेल ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए।

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। गिल के नाम अब इस सीजन 4 मैचों में 146 रन हो गए हैं और वह 9वें पायदान पर हैं। वहीं साई किशोर के पास निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए। मोहम्मद सिराज ने एसआरएच के खिलाफ 4 विकेट लेकर पर्पल कैप पर दावेदारी ठोकी है। आईए एक नजर मौजूदा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर डालते हैं-

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई किशोर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 5 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके पास निकोलस पूरन को पछाड़ने का मौका था, मगर उन्होंने यह मौका गंवा दिया। सुदर्शन अब 191 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, वहीं पूरन 201 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 10 रनों का ही अंतर रह गया है।

वहीं इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन 7वें, ट्रैविस हेड 8वें और अनिकेत वर्मा 10वें पायदान पर हैं।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेकर ना सिर्फ मेजबानों की कमर तोड़ी बल्कि पर्पल कैप की रेस में भी लंबी छलांग लगाई। इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद सिराज पर्पल कैप की रेस में 9 विकेट के साथ सीधा दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके आगे अब सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं, जिनके नाम 10 विकेट हैं। सिराज के अलावा आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क ने भी 9 विकेट चटकाए हैं। वहीं एसआरएच के खिलाफ 2 विकेट चटकाने वाले आर साई किशोर 8 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।